Wed. Sep 11th, 2024

युवती ने दुपट्टे का फंदा लगाकर की खुदकुशी !

गिरिडीह : कोलडिहा में 22 वर्षीय युवती रिया केसरी ने शुक्रवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है की रिया की सगाई हो चुका थी। और कुछ महीने बाद ही शादी होने वाला थी. जानकारी के अनुसार घटना के वक्त रिया और उसका भाई घर पर ही था। जबकि उसकी मां अपने मायके गई हुई थी। भाई दीपक केसरी के पूछताछ में बताया की दोपहर का खाना खाने के बाद वो मकान के नीचे अपने मिठाई दुकान में चला गया था। इसके बाद शाम सात बजे जब ऊपर आया, तो देखा की उसकी बहन का पंखे से दुपट्टे के जरिए फंदे से झूल रहा है। भाई दीपक ने ही उसके शव को नीचे उतारा और मुंह पर पानी मारा। लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं था। इधर नगर थाना पुलिस मृतका रिया के मोबाइल की जांच कर रही है।

Related Post