Wed. Sep 11th, 2024

फाइलेरिया मुक्ति अभियान का सफल शुभारंभ !

सरायकेला-:फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत सदर अस्पताल सरायकेला में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम MDA-IDA 2024 का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रभार कुमार बर्दियार और सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर दिया ।

उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि यह अभियान फाइलेरिया बीमारी को जिले से समाप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील की कि वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दवा का सेवन करें। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मुख्यतः मच्छरों के काटने से फैलता है, और इससे प्रभावित लोगों की संख्या में कमी लाने के लिए अल्बेंडाजोल की गोली अत्यंत प्रभावी साबित होगी।

बैठक के दौरान, दवा प्रशासक और सिविल सर्जन ने फाइलेरिया बीमारी के लक्षण, उसके बचाव के उपाय, और अभियान के तहत दी जाने वाली दवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह भी बताया गया कि 2 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती और धात्री महिलाएं, तथा गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को छोड़कर सभी को दवा दी जाएगी।

आज, 10 अगस्त को सभी 1756 बूथों पर दवा का वितरण किया जा रहा है। इसके बाद, 11 से 25 अगस्त 2024 तक सहिया दीदियों द्वारा घर-घर जाकर दवा वितरित की जाएगी।

कार्यक्रम के अंत में, उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल परिसर में बनाए गए दवा केंद्र का उद्घाटन किया और MDA-IDA की दवा का सेवन किया। उन्होंने सभी जिलेवासियों से फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की, ताकि झारखंड को मलेरिया मुक्त बनाया जा सके।

इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से इस अभियान का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग दवा का सेवन करें और अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें।

Related Post