नई दिल्ली
देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से 5 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं। इन नतीजों से साफ है कि विपक्षी गठबंधन को इन उपचुनावों में काफी सफलता मिली है, खासकर पश्चिम बंगाल और पंजाब में।
हिमाचल प्रदेश में भाजपा को झटका
हिमाचल प्रदेश में देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। देहरा में CM सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत हासिल की, नालागढ़ में कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने जीत दर्ज की और हमीरपुर में भाजपा के आशीष शर्मा ने जीत हासिल की।
पश्चिम बंगाल में टीएमसी का दबदबा कायम
पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर टीएमसी कैंडिडेट कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी को 50,077 वोटों से हराया।
पंजाब में आप की जीत
पंजाब के जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई। आप प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने बीजेपी के शीतल अंगुराल को हराया।
बिहार में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत
बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने 7 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की।
इन नतीजों से साफ है कि विपक्षी गठबंधन को इन उपचुनावों में काफी सफलता मिली है, खासकर पश्चिम बंगाल और पंजाब में, जहां टीएमसी और आप ने जीत हासिल की।