Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर याद किए गए

चांडिल संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती रविवार को भूयाडीह स्थित उनकी मूर्ति पर जन प्रतिनिधियों,समाजसेवियों,विभिन राजनीतिक दलों के नेताओ सहित आमजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायक ,पूर्व जीप सदस्य सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायक सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने सयुक्त रूप से माल्यार्पण किया. इस अवसर पर ओम प्रकाश लायक ने विचार व्यक्त करते हुए कहा संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर के आदर्श पर चलने का संकल्प ले तभी समतामूलक समाज का निर्माण होंगा . इस अवसर पर बदल महतो, लायक,सुनील मांझी,दुर्गा लायक,शंभू सिंह, राहुल लायक , गणेश लायक, सुनील मार्डी, चेतन लायक आदि।उपस्थित थे. इधर चांडिल डैम स्थित स्वलंबी विस्थापित समिति के सचिव श्यामल मार्डी की अगुवाई में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर फोटो पर माल्यार्पण कर जयंती धूमधाम से मनाई .

Related Post