Sat. Jul 27th, 2024

सिंहभूम चैम्बर में मंगलवार, 16 अप्रैल को टीएमएच के वरीय डॉक्टर्स चैम्बर सदस्यों के साथ होंगे रूबरू

सिंहभूम चैम्बर में मंगलवार, दिनांक 16 अप्रेल को संध्या 5.45 बजे, टाटा मेन हॉस्पिटल के वरीय डॉक्टर सह महाप्रबंधक (मेडिकल सर्विसेस) डा0 सुधीर राय, अपने अन्य अधीनस्थ डॉक्टरों की टीम डा0 विनिता सिंह (चीफ ऑफ मेडिकल इंडोर सर्विसेस), डा0 ममता रथ दत्ता (चीफ ऑफ मेडिकल सपोर्ट सर्विसेज), डा0 अशोक सुन्दर (चीफ कंसलटेंट एंड एचओडी-मेडिसिन), डा0 मंदर महावीर साह (चीफ कंसलटेंट एंड एचओडी-कार्डियोलॉजी), डा0 हिर्देश साहनी (चीफ कंसलटेंट एंड एचओडी-रेडियोलॉजी), डा0 आसिफ अहमद (हेड कंसलटेंट एंड एचओडी-सीसीएम), डा0 देव संजय नाग (हेड कंसलटेंट एंड एचओडी-एनेसथेसियालॉजी), डा0 बिनीता पाणीग्रही (सीनियर कंसलटेंट एंड एचओडी-इमरजेंसी), डा0 चिरंतन बोस (हेड एडमिनिस्टेªशन), डा0 रिंकू भार्गव (रेसिडेंट मेडिकल ऑफिसर), डा0 विनू एस.झा (एरिया मैनेजर पेसेंट एक्सपीरियेंस, एडमिनिस्टेªशन) के साथ चैम्बर पधारकर चैम्बर सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों को संबोधित करेंगे। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

 

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि टाटा स्टील द्वारा संचालित टीएमएच में नीत नई-नई व्यवस्थायंे मरीजों के लिये शुरू की जा रही है और कई गंभीर बीमारियों का ईलाज की सुविधा शुरू की जा रही है। इसकी जानकारी नागरिकों को नहीं होने के कारण उन्हें अपने ईलाज हेतु जमशेदपुर से बाहर जाना पड़ता है। अध्यक्ष ने कहा कि चैम्बर ने टाटा स्टील के उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता में टीएमएच की व्यवस्थाओं, खामियों का मुद्दा उठाया था और गंभीर बीमारियों का ईलाज यहां नहीं होने के कारण मरीजों के बाहर जाकर ईलाज कराने का मु्द्दा भी उठाया था। इसपर टाटा स्टील ने चैम्बर के सुझावों को ध्यान में इनपर कार्य किया है। इन सभी व्यवस्थाओं एवं ईलाज की जानकारियों हेतु टीएमएच के वरीय डॉक्टर्स की टीम चैम्बर पधारकर सदस्यों को संबोधित करते हुये अपनी बातें रखेंगे।

 

उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि शहर के लोगों को टीएमएच से क्या उम्मीदें है और टीएमएच इसमें कहां तक सफल होगा तथा टीएमएच को शहर के लोगों से क्या उम्मीदें इसपर विस्तृत रूप में संवाद भी होगा।

 

चैम्बर के पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा,एवं कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया ने उक्त कार्यक्रम में सदस्यों को उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Related Post