Sat. Jul 27th, 2024

पोटका के हाथी विंधा पंचायत अंतर्गत श्री श्री कालेश्वर महादेव धाम में चड़क पूजा का आयोजन।

पोटका प्रखंड अंतर्गत हाथीबिंधा पंचायत के श्री श्री कालेश्वर महादेव धाम में चड़क पूजा के शुभ अवसर पर आयोजित 200 साल पुराना उड़ा भोकता में शामिल हुए, पोटका विधायक संजीव सरदार ।

इस दौरान विधायक संजीव सरदार ने पाताल से उगा हुआ अदभुत 200 साल पुराना शिव लिंग का भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि का मंगल कामना की । कहा जाता है कि महादेव धाम के चड़क पूजा क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है। यहां शिव भोक्तों के द्वारा बांस के सहारे 50 फीट ऊंचाई पर भक्तों का पीट में कील ठोंक कर भोक्ता उड़ा में शामिल होते हैं जोकि भगवान के द्वारा एक चमत्कारी दर्शाया जाता है। ईस मौके पर जिला परिषद हीरणमय दास ,,मुखिया कृष्णा मुंडा , उपाध्यक्ष चक्रधर महतो , सुमिता महतो नरेश भकत , बीरसिंह महतो , पुजारी (नाया) जार्मन सिंह ,कमेटी के सदस्य सुभाष मुंडा , हरेंद्रनाथ कश्यप , सूरज महतो , भुवन महतो , अशोक महतो , देवराज माझी , गणेश कर्मकार , शैलेन पात्र , विकास सरदार , संदीप मुंडा आदि उपस्थित रहे।

Related Post