Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

पुलिस ने कुकरु हाट बाजार में अवैध देशी शराब के खिलाफ चलाया अभियान

चांडिल तिरुलडीह थाना अंतर्गत कुकरू गांव में शुक्रवार साप्ताहिक हाट बाजार में पुलिस ने अवैध रूप से बेच रहे देशी दारु विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया . अवैध देशी दारु को किया विनिष्ट, विक्रेता मौके से भागे. थाना प्रभारी ए. सी. महतो ने कुकरु साप्ताहिक हाट बाजार में अवैध देशी दारु बेचे जाने की सूचना पर पहुंचे ,पुलिस को देखते ही दारु विक्रेता भाग खड़े हुए. मौके पर पुलिस ने देशी दारु को विनिष्ट कर दिया. थाना प्रभारी द्वारा की गई करवाई से हाट बाजार में हड़कंप मच गया. बाजार खरीदारी करने पहुंची ग्रामीण महिलाओं के चेहरे पर पुलिस द्वारा शराब विक्रेता के खिलाफ की गई करवाई से उत्साहित होकर चर्चा नजर आई.

Related Post