Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पोटका विधायक संजीव सरदार, शांतिपुर पल्लीमंगल उच्च विद्यालय में, टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से बनाये गये शैक्षणिक ब्लॉक का उद्घाटन विधिवत रूप से किया।

 

पोटका के टांगराईन पंचायत अंतर्गत शांतिपुर पल्ली मंगल उच्च विद्यालय में टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से बनाये गये शैक्षणिक ब्लॉक का उदघाटन पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार के हाथों विधिवत रूप से किया गया | इस उद्घाटन अवसर पर विधायक सरदार के द्वारा आसपास क्षेत्र के पचास गांव के ग्रामीणों के बीच आदिवासी पारंपरिक वाद्ययंत्र नंगाड़ा एवं मांदर का वितरण किया गया |पल्ली मंगल उच्च विद्यालय में टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से शैक्षणिक ब्लॉक के तहत चार कमरे एवं शौचालय का निर्माण कराया गया है |इस उद्घाटन के मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि पल्ली मंगल उच्च विद्यालय शांतिपुर कैरासाई क्षेत्र एक पुराना वित्त रहित विद्यालय है, जिस विद्यालय को वह अपने जिला परिषद सदस्य के कार्यकाल से विकास को लेकर गंभीर है | यहां के बच्चे अच्छा पढ़े और आगे बढ़े, यही कामना करते है | विद्यालय मे भवन की स्थिति काफी खराब थी, जिसे देखते हुये उनके अनुशंसा पर यहां चार कमरों का शैक्षणिक ब्लॉक बनवाया गया है |इस मौके पर आंदोलनकारी बबलू चौधरी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन आदि उपस्थित रहे।

Related Post