Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

पोटका के कोवाली थाना अंतर्गत ढेंगाम के मीठा झरना में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ,इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम के उपस्थिति में गरीब, असहाय ,जरूरतमंद, लोगों के बीच 200 कंबल का वितरण किया गया

पूर्वी सिंहभूम पोटका के कोवाली थाना अंतर्गत सुदूरवतीॅ गांव ढेंगाम के मिठा झरना में पहाड़िया सबर जनजाति परिवार को गिरती हुई ठंड से बचाव हेतु सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम जादूगोड़ा अंचल के द्वारा गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के बीच 200 कबंल का वितरण किया गया। मौके पर कोवाली थाना प्रभारी रंजीत ऊंराव, पवन कुमार, धीरज कुमार के साथ पुलिस के जवान उपस्थित रहे।

Related Post