जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के सोनारी स्थित आरएमएस हाई स्कूल बाली चेला मैं छोटे-छोटे बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता में नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत आरएमएस स्कूल के ट्रस्टी एस.एस गाडिया प्रेसिडेंट संजय केडिया वाइस प्रेसिडेंट कुमुद अगरवाला सेक्रेटरी सुशील अग्रवाल प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिन्हा एवं दीपाली डोकानिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात सभी बच्चों ने रंग बिरंगे कपड़ों में अपने-अपने जलवे बिखर तमाम दर्शकों का मन मोह लिया। यह प्रतियोगिता भारतवर्ष में मनाए जाने वाले तमाम त्योहार से लेकर खाने में प्रयोग होने वाले तमाम व्यंजन ऑन एवं फूलों पर आधारित था। तत्पश्चात कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन करने वाले सभी सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को देखने के लिए बच्चों के अभिभावक का जन सैलाब भारी संख्या में उमड़ा था। मौके पर मुख्य रूप से रतन, अविनाश कौर, मधु, पूनम वर्मा, नेहा, रश्मि, श्याम, ममता श्रीवास्तव, प्रियंका ठाकुर, प्राजंलि एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।