जमशेदपुर:
टाटा-हाता मेन रोड पर आज एंपीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के शो रूम का उद्घाटन हुआ। यहां सब डीवर श्री श्याम इंटरप्राइजेज के जरिए ई स्कूटर्स की बिक्री होगी। शो-रूम का उद्घाटन पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने किया।
उद्घाटन के मौके पर कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि पर्यावरण की चुनौतियों के मद्देनजर ईवी आज जरूरत ही नहीं आवश्यकता बन चुकी है।कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से देखें, तो ईवी फ्यूचर है। कहा कि दूसरे कई राज्यों में सब्सिडी ज्यादा है, इस कारण वहां ईवी की कीमत कम है। झारखंड में सेंट्रल के आलावा स्टेट की कोई सब्सिडी नहीं है।उन्होंने परिवहन मंत्री चंपई सोरेन से भी राज्य में सब्सिडी देने की मांग की, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा ईवी की खरीदारी कर सकें। एंपीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर के सब डीलर आदित्यपुर, परसुडीह, चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला-खरसावां और हाता में है। इस मौके पर अमित खंडेलवाल के अलावा पुरुषोत्तम खंडेलवाल और नीलेश खंडेलवाल सहित
नेहा सिंह, प्रिंस सिंह ,सोनू यादव,अन्य मौजूद रहे।