Thu. Sep 19th, 2024

महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती ,50 यूनिट रक्तदान के जरिए सरायकेला के गांव दुगनी के युवाओ ने पेश किया एक मिसाल

सरायकेला जिला के गांव दुगनी के ” स्वामी विवेकानंद महात्मा गांधी युवा क्लब ” के द्वारा अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के लाल कहे जाने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर आज एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन कर जहां इनके जयंती को मानव सेवा के नाम किया समर्पित. वहीं दुगनी गांव के मुखिया, ग्राम प्रधान, उप मुखिया एवं कई वरीय सदस्यों के मार्गदर्शन में संस्था के संरक्षक अभय जी, विकास, सुमित एवं अन्य कई कर्मठ सदस्यों के कठोर परिश्रम से एक सुंदर वातावरण में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ. आज के इस पावन दिन पर रक्तवीर योद्धाओं को उनके हौसला अफजाई हैतू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सराइकेला जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार . उन्होंने सभी रक्तवीर योद्धाओं के बीच रक्तदान के संबंध में जागरूकता के साथ-साथ, कोरोना काल से अभी डेंगू जैसे भीषण महामारी के संकट के समय रक्तदान के महत्व को वारिकी से बताया और स्वामी विवेकानंद महात्मा गांधी युवा क्लब दुगनी संस्था के सभी सदस्यों के जोश, उनके कार्यों का हौसला बढ़ाते हुए, जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के कार्यों को सराहा एवं भुरी भुरी प्रशंसा किए. रक्तदान शिविर के साथ-साथ पूर्णिमा नेत्रालय के द्वारा लगभग 70 से अधिक लोगों की निशुल्क आंखों की जांच किया गया. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर ने संस्था के सभी सदस्यों के, समाज के प्रति उनके कर्तव्य को, उनके मृदुभाषी होना एवं उनके सोच को नमन करते हुए, सभी को तहे दिल से बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दिया. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार ने कहा कि हर जिले में एक दुगनी जैसा गांव होना चाहिए. जिस गांव में इतने शिक्षित युवाओं की टोली से भरा है. इस गांव के युवा जिले, राज्य या देश के कोई भी कोने में रहेंगे अपने गांव का नाम रोशन करेंगे. जाने-माने समाजसेवी अरुण आचार्य ने प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार को इस पावन बेला पर सम्मानित किया. सम्मान ग्रहण करते ही अरिजीत सरकार ने अपने टीम के सभी सदस्यों के नाम सम्मान को समर्पित कर दिया. जमशेदपुर ब्लड सेंटर से डॉक्टर, तकनीशियन अभिषेक, भीम, तापस, पदाधिकारी नसीम, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से वरीय सदस्य दीपक कुमार मित्रा, तपन कुमार चंदा, भास्कर कुंडू, शुभेंदु मुखर्जी, विजोन सरकार एवं किशोर साहू जी ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया. उपस्थित रहे

Related Post