आदित्यपुर निवासी जाने-माने समाजसेवी श्रीमान राजेश पांडे एवं प्रवीण पांडे जी ने अपने पिता ” स्वर्गीय चित्तरंजन पांडे ” जी के पांचवें पुण्यतिथि पर, दिनभर मानव सेवा के जरिए जहां इस दिन को समर्पित किया. वहीं प्रातः बेला 9 बजे से जमशेदपुर ब्लड सेंटर में, उनकी याद में जहां ” रक्तदान शिविर ” लगाया गया. उद्देश्य रहा सिर्फ और सिर्फ उनकी याद में, उनके सभी पुराने यादों को, उनके कार्यों को, उनके आदर्शों को, उनके सोच को, उनके विचारधाराओं को, सामने रख उन जरूरतमंद लोगों के लिए जरूरत के वक्त रक्त उपलब्ध करवाना. और इसी के साथ साथ ” पांचवें पुण्यतिथि ” के अवसर पर जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में, वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए नाश्ते के साथ-साथ फलों आदि का वितरण कर, जहां परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की. इसी के साथ इस मानव सेवा के जरिए, मानव प्रेम के तहत मानवता का परिचय देते हुए ” स्वर्गीय चित्तरंजन पांडे ” जी को अर्पण किया सच्ची श्रद्धांजलि. ऐसे अवसर पर जहां कई घरों में पूजा पाठ के जरिए श्रद्धांजलि अर्पण किया जाता है, वहीं आदित्यपुर के इस परिवार ने जीवनदान के साथ-साथ, अन्न दान करते हुए मानव सेवा के जरिए अर्पण किया श्रद्धासुमन. नमन करते हैं ऐसे परिवार के सभी सदस्यों को एवं आज के इस दिन नम आंखों से ” स्वर्गीय चितरंजन पांडे ” जी को शत शत नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पण करता है प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर. इस दौरान स्वर्गीय चितरंजन पांडे जी के धर्मपत्नी विमला देवी, परिवार के अन्य सदस्यों के रुप में राजीव पांडे, कन्हैया कुमार पांडे, अभय सिंह, राजेश सिंह, जवाहर महाली, सत्य प्रकाश, राजीव, बादल, उज्जल, जमशेदपुर ब्लड सेंटर से अनूप कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रीता सिंह, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से निर्देशक- अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, किशोर साहू, तपन कुमार चंदा, उत्तम कुमार गोराई, दीप सेन, वी.एस.प्रकाश राव एवं विजोन सरकार. उपस्थित रहे।