अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का दो दिवसीय 27 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन गुवाहाटी के तेरापंथ धर्मस्थल में सम्पन्न हुआ, जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन का प्रतिनिधिमंडल सम्मिलित हुआ। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री गोवर्धन दास गाड़ोदिया ने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव प्रकाश लोहिया जी को असम सरकार के आवास, शहरी एवं सिंचाई मंत्री श्री अशोक सिंघल जी के समक्ष सम्मेलन की बागडोर सौंपी एवं नए अध्यक्ष द्वारा श्री कैलाशपति तोदी जी को नया महासचिव मनोनीत किया गया।
विषय निर्वाचनी समिति की बैठक में कई महत्वपुर्ण मुद्दों पर आए प्रस्ताव को पास कर आगे की कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया। प्रस्तावों में सबसे महत्वपूर्व राष्ट्रीय, प्रदेश, जिले एवं शाखा के अंशदान को नए सिरे से विभाजित करने के लिए संविधान संशोधन समिति को भेजने का फैसला लिया गया। अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने प्रेवेडिंग शूटिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव लाया परंतु पूर्वी सिंहभूम जिले के अध्यक्ष मुकेश मित्तल द्वारा इस विषय पर विस्तृत चर्चा करने पर प्रेवेडिंग शूटिंग के वीडियो और फोटोग्राफ को सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगाने का संशोधित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।
खुले सत्र में पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल ने राष्ट्रीय और प्रान्त का अलग-अलग संविधान और लोगो होने का मामला उठाकर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन का एक ही संविधान और लोगो होने की बात कही। इसके अलावा श्री मित्तल ने जिला के कार्यक्षेत्र में प्रान्त द्वारा अनावश्यक हस्तछेप न करने की बात भी कही। झारखंड प्रान्त के पूर्व अध्यक्ष श्री निर्मल काबरा ने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की एकल सदस्यता होने के कारण मेम्बरशिप फीस का विभाजन राष्ट्रीय के संविधान के अनुरूप और न कि झारखंड प्रान्त की नई कमिटी द्वारा लिए गए असंवैधानिक निर्णय के अनुरूप होनी चाहिये की बात उठाई। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष श्री उमेश शाह ने परिवार में बढ़ते तलाक एवं भाइयों के बटवारे का विवाद का मामला उठाया। श्री विश्वनाथ शर्मा ने ज्यादा से ज्यादा मारवाड़ी भाषा का प्रयोग करने पर बल देने की बात कही।
अधिवेशन में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल, महासचिव श्री विवेक चौधरी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री निर्मल काबरा, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री उमेश शाह, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री अशोक भालोटिया, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री Palm मोदी, श्री शम्भू प्रसाद मित्तल, श्री निर्मल मित्तल, श्री नरेश मोदी, श्री बिश्वनाथ शर्मा एवं श्री सुशील मित्तल ने भाग लिया।