Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

कपाली के वार्ड नंबर 5 में बिजली के पोल से टकराया ट्रक।

सरायकेला खरसावां के कबीर नगर कपाली वार्ड नंबर 5 मजार गली में 407 गाड़ी से बिजली पोल में टक्कर लगने से बिजली पोल गिर गया। जिस कारण बिजली के तार रोड पर गिर पड़े। जिससे बहुत बड़ा हादसा होते होते टल गया। दोपहर में प्रचंड गर्मी के कारण रोड पर लोगों का आना जाना कम था।

झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव मौलाना अंसार खान को जानकारी दी गई। मौलाना अंसार खान फौरन कबीर नगर पहुंचे अंसार खान पहुंचते ही सबसे पहले बिजली विभाग के चांडिल में मुख्य अभियंता से फोन पर बातचीत किया और फौरन एक बिजली पोल भेजने के लिए कहा। जिससे बिजली पोल खड़ा कर बस्ती में बिजली बहाल किया जा सके। इसके बाद मौलाना अंसार खान ने बिजली विभाग के जीएम को इसकी जानकारी दी। अंसार खान ने बस्ती वासियों से कहा कोशिश किया जाएगा आज रात में ही लाइन आ जाए जिससे लोगों को रात में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post