झारखंड. उड़ीसा बॉर्डर पर स्थित मां काली मंदिर के पवित्र स्थान में छह दिवसीय देब सभा एवं अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन

– पोटका प्रखंड अंतर्गत हैसड़ा पंचायत के झारखंड- उड़ीसा बॉर्डर के पास श्री श्री बाका ध्यान घर बाना काटा काली घाटी आश्रम समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी10 बा मां काली मंदिर के पवित्र स्थान पर छह दिवसीय मां काली का देव सभा सह राधा गोविंद का अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. मां काली मंदिर के पवित्र स्थान में16-3-2023 गुरुवार को अगल-बगल गांव के महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाला गया.कलश यात्रा में कुछ महिलाओं को मां काली की साहा होने से झुपते हुए दिखा गया. इस आश्रम में समिति के मेंबर द्वारा करीब 150 देव देवियों का भव्य आकर्षक मूर्तियां बनाया गया. जिसका दर्शन करने एवं मां काली की पूजा अर्चना और आश्रम में हो रही अखंड हरिनाम संकीर्तन सुनने के लिए उड़ीसा. झारखंड के विभिन्न जगहों से हजारों लोग पहुंचते हैं. लोगों का मानना है की काली घाटी आश्रम मैं पहुंचकर मां काली की भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने से सुख शांति एवं समृद्धि प्राप्ति होती है इस छह दिवसीय अनुष्ठान में समिति के सुबोध सरदार. ओतीसर सरदार . बबलू सरदार. राजेश सरदार. अरुस्तम सरदार. मंगल सरदार. डॉक्टर अनिल टू डू. ग्राम प्रधान जीतेंन सरदार आदि के साथ में समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा