पेसरार थाना क्षेत्र के बच्चों को पठन पाठन में नहीं आने दिया जाएगा रूकावट: अख्तर अली।
नक्सल अभियान के दौरान पेशरार थाना प्रभारी व सीआरपीएफ के कमांडेंट ने बढ़ाया बच्चों का मान।
पेशरार/लोहरदगा। जिले के अति सुदूरवर्ती व उग्रवाद प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सल अभियान के दौरान पेशरार थाना प्रभारी मोहम्मद अख्तर अली एंव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 158 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट आशिक़ अली के द्वारा पेशरार थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को पठन पाठन कार्य हेतु पेन एवं केक बांटा गया। साथ ही स्कूली बच्चों को थाना प्रभारी मोहम्मद अख्तर अली एवं असिस्टेंट कमांडेंट आशिक अली के द्वारा पढ़ाई के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी मोहम्मद अख्तर अली एवं असिस्टेंट कमांडेंट आशिक अली ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन क्षेत्र के गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर सकारात्मक सोच के साथ सहयोग करने का कार्य करते रही है आगे भी इस तरह के पुनीत कार्य किया जाता रहेगा। कहा क्षेत्र के बच्चों को पठन पाठन कार्य में बाधा उत्पन्न होने नहीं दिया जाएगा। थाना प्रभारी व असिस्टेंट कमांडेंट ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने में पुलिस प्रशासन की ओर से हर वक्त सहयोगात्मक कार्य किया जाएगा। इधर दोनों अधिकारियों को अपने बीच देखकर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के चेहरे पर रौनक दिखाई दिया। वहीं पेशरार थाना प्रभारी व असिस्टेंट कमांडेंट के सराहनीय योगदान को विद्यालय परिवार और बच्चों के अभिभावकगण आभार व्यक्त किया है। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहायक शिक्षक सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।