Breaking
Mon. Jul 21st, 2025

पुलिस ने छापामारी में काफी मात्रा में सागवान की लकड़ी, मोटरसाइकिल व नकदी बरामद किया 

पुलिस ने छापामारी में काफी मात्रा में सागवान की लकड़ी, मोटरसाइकिल व नकदी बरामद किया

 

बरवाडीह.बरवाडीह पुलिस व वन विभाग के संयुक्त कारवाई में गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कंचनपुर अमडीहा मार्ग से अवैध रूप से सागवान की लकड़ी लाद कर ले जा पिकवांन वाहन को जप्त किया गया .जिसमें दो लकड़ी तस्कर, दो मोटर साइकिल नगदी भी बरामद किया गया है. इस संबंध में बरवाडी थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध लकड़ी तस्करी की सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस टीम गठित कर छापामारी किया गया .इस दौरान जंगल से अवैध तरीके से सागवान की लकड़ी कटाई कर पिकअप वान में लाद कर कचनपुर अमडीहा मार्ग से दूसरे जगह ले जाया जा रहे पिक वान को जप्त किया गया जिसमे सागवान के 18 बोटा लदा हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया कि वही मौके पर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें हीरा चौधरी उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय दुखी चौधरी, नन्हुक चौधरी उम्र 25 पिता गोदानी चौधरी ग्राम कनकारी थाना चैनपुर जिला पलामू के रहने वाले हैं.

पिकअप वैन मैं 18 bota लकड़ी तथा दो मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है.जबकि लकड़ी तस्कर के पास से 31500 रुपया जप्त भी किया गया है . एसडीपीओ के निर्देश पर किए गए छापामारी में थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार थाना के कई पुलिस बल,

वन विभाग बेतला के फॉरेस्टर उमेश दुबे उनकी टीम छापामारी दल में शामिल था.फोटो

Related Post