राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर जीभीएस तेंतला की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया. इस प्रतियोगिता मे कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें वाईएफसी के टीम को एक गोल से पराजीत कर फीर आया बांका टाईगर की टीम वीजेता बनी. प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे, जिन्होंने प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के मौके पर तेंतला मे प्रतिवर्ष फुटबॉल का आयोजन किया जाता है. तेंतला फुटबॉल मैदान सड़क किनारे अवस्थित है, यहां खेल की असीम संभावनायें है, आनेवाले दिनों मे फुटबॉल मैदान को विकसित करना का प्रयास किया जायेगा, जिससे की खिलाड़ियों को अच्छा अवसर मिले. उन्होंने खिलाड़ियों को अच्छा खेलने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है, खिलाड़ियों से अपील होगा कि वह अच्छा खेला और आगे बढ़े. इस अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो के प्रखंड सचिव भुवनेश्वर सरदार, मुखिया कालिपदो सरदार, झामुमो नेता श्यामचरण सरदार, उपमुखिया सहदेव पात्र, निरूप हांसदा, सनत मंडल, लाल सरदार, अर्धेंदु गोप, लिलिपुट सरदार, नटवर सरदार, बुधराय सरदार, सुनील सिंह सरदार, झंटू कर्मकार, रामु सरदार, विनोद सरदार, उदिल सरदार, अंगद सरदार, अनील सरदार, सरन सिंह सरदार, शंकर लाल सरदार, असीत सरदार, मोटू सरदार आदि उपस्थित थे.
जीभीएस तेतला एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पोटका के युवा विधायक संजीव सरदार ने किया
