Thu. Apr 25th, 2024

बारियातू। प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर परिसर में अभाविप के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया।

*बारियातू। प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर परिसर में अभाविप के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया।*

रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी बरियातू सुश्री दीपाली भगत, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी व सांसद प्रतिनिधि सतेंद्र प्रसाद सिंह ने सयुंक्त रूप से भारत माता,सरस्वती माता व ऊं के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। रक्तदान शिविर शुभारंभ के पश्चात BDO दीपाली भगत ने अभाविप के सदस्यों को रक्तदान शिविर लगाने को धन्यवाद दिया।साथ ही कही की रक्तदान करना पुण्य का कार्य है।आप सभी के रक्तदान करने से किसी व्यक्ति को जीवनदान मिलता है। प्रखंड प्रमुख उर्मिला कही की रक्तदान महादान है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। शिविर में 22 युवकों ने रक्तदान किया।इसके ठीक पूर्व एवीबीपी के विश्वविद्यालय संयोजक कुमार नवनीत व उज्जवल शुक्ला ने BDO दीपाली भगत,प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी को एवीबीपी की वार्षिक डायरी भेंट किया। साथ ही सभी रक्तदान करने वाले वीरों को बधाई शुभकामना दिया। रक्तदान करने वालो में मुख्य रूप से रक्तदान करने वालो में आशीर्वाद कुमार, अभिषेक कुमार, निखिल कुमार सिंह ,सुरेंद्र कुमार , बिट्टू कुमार सिंह ,अरुण प्रजापति, रवि कुमार मालाका, रवि शंकर सिन्हा, नवीन कुमार, विकास कुमार, विष्णु पासवान, अमर कुमार लाल ,अमन प्रेम, पंकज कुमार पांडे, शिवम सिंह, विनोद कुमार यादव, रामकुमार साहू, कृष्णा प्रसाद, गौरव कुमार सिन्हा, विवेक यादव, राजेश कुमार सहित अन्य युवक शामिल हुवे। कार्यकम के सफल संचालन में अभिषेक कुमार अनुभव सिंहा ,जन्मजय सिंह, सत्येंद्र सिंह ,सत्येंद्र प्रसाद, आशीर्वाद कुमार, लैब टेक्नीशियन दिनेश कुमार सिंह चंदन कुमार सुरेंद्र बड़ाईक,निरंजन कुमार, पूनम खलखो का सराहनीय योगदान रहा।।

Related Post