काशी ग्लोबल स्कूल गोपालगंज में सेमिनार का आयोजन

काशी ग्लोबल स्कूल गोपालगंज में सेमिनार का आयोजन

काशी ग्लोबल स्कूल गोपालगंज में दिनांक 24 सितंबर को एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को साहित्य की उपयोगिता एवं समाज पर इसका प्रभाव से अवगत कराया गया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री ए के मिश्र ने साहित्य में सर्वहित की भावना होने की बात कही।छंदमुक्त काव्य पर भी उन्होंने अपने विचार रखे।डेविड संगमा ने बच्चों के लिए पठनीय साहित्यिक सामग्री की उपलब्धता पर प्रकाश डाला।बच्चों के लिए साहित्यिक सामग्री का उचित चयन समय की मांग है।सत्येंद्र कुमार बच्चों में शब्द भंडार बढ़ाने की बात कही।अमृत सिन्हा ने भी सेमिनार को छात्रों एवं शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।’बच्चों में साहित्य एवं विज्ञान के प्रति रुझान देश के भविष्य के लिए सुखद संकेत हैं’-प्राचार्य श्री ए के मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा।इस मौके पर छात्रों की ओर से सृष्टि,वंदना,अर्पिता,अंशु,आशीष,हिमांशु एवं अन्य छात्रों ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।