देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत छठे दिन 22 सितंबर 2022, बुधवार को भारतीय जनता पार्टी – जुगसलाई मंडल के द्वारा मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन के नेतृत्व में जुगसलाई स्थित एम० ई० स्कूल प्रांगण एवं श्याम पथ, विंध्यवासिनी मंदिर के पास अशोक, आम, लीची, जामुन, अमरूद का वृक्ष लगा कर वृक्षारोपण किया गया । मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन ने आस पास के लोगों को कहा कि वर्तमान समय में अत्याधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल, इंडस्ट्रीज से निकलते धुंए से पर्यावरण जो दूषित हो गया है, हमारे और आने वाले पीढ़ियों को एक अच्छे पर्यावरण का वातावरण देने के लिए हम सबों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहते हुए अपने अपने आस पास पेड़ जरूर लगाना चाहिए साथ ही आस पास के लोगों को पेड़ों की देखभाल करने का आग्रह किया एवं लोगों को जागरूक किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल के वरिष्ठ नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल शर्मा, सांवरलाल शर्मा, चंद्रशेखर दास, अरविंदर कौर, कार्यक्रम संयोजक नितिन झा, मंडल उपाध्यक्ष गणेश रविदास, मंत्री पिंटू सैनी, विवेक सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी विजय शर्मा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बिमल केवलका, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप खां, मंत्री इंदर तिवारी, पंकज अग्रवाल, रविशंकर तिवारी, सुनील मिश्रा, संतोष सिंह, सुनील खंडेलवाल, सुनील गुप्ता, अजय दास, अरविंद महतो, भोला रविदास, अनिल खंडेलवाल, ललन रविदास, विकास कुमार आदि उपस्तिथ थे ।
Latest article
पोटका प्रखंड के हैसलबील पंचायत बड़ा सिगदी गांव में जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के...
पोटका प्रखंड के हेंसलबील पंचायत अंतर्गत बड़ा सिगदी गांव में जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के तहत उत्पादक समूह के बीच चुजा का वितरण किया...
झारखंड बंगभासी समन्वय समिति के 22 वें स्थापना दिवस पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के...
झारखंड बंगभासी समन्वय समिति का 22 वां स्थापना दिवस का, आयोजन आज साकची स्थित रविंद्र भवन प्रेक्षागृह में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य...
हल्दीपोखर राज् कचहरी में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की मौत, हल्दीपोखर और...
पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर राज कचहरी मैदान के बैला शैड में शनिवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की मौत...