अवैध उत्खनन कर ले जा रहे हैं बालू लदा ट्रैक्टर धराया।
पुलिस को देख बालू गिराकर भागने के फिराक में था चालक
अंधेरे का फायदा उठाकर कर रहा था बालू का उत्खनन
मनिका(लातेहार ) मनिका: थाना अंतर्गत स्थित दोमुहान नदी से बुधवार के रात मे अंधेरे का फायदा उठाकर अवैध बालू उत्खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने धर दबोचा।थाना प्रभारी शुभम कुमार को गुप्त सूचना मिली कि दोमुहान नदी में बालू उत्खनन करने ट्रैक्टर गया है। सूचना मिलते ही एसआई गौतम कुमार दल बल के साथ दोमुहान नदी के पास पहुंचे।जब् तक पुलिस पहुंचती तब तक ट्रैक्टर लाली गांव की ओर बढ़ गया।इसी बीच पुलिस ट्रैक्टर के टायर का निशान देखते हुए लाली गांव पुलिस पहुंची। पुलिस को देख चालक ट्रैक्टर का ट्राली उठाकर बालू गिराने लगा।पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई है।थाना प्रभारी ने कहा कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बालू उत्खनन कर लाली गांव ले आया था।उन्होंने कहा कि अवैध बालू उत्खनन करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि सभी बालू घाटों पर पुलिस की पैनी निगाह है और अवैध बालू उत्खनन करने वाले नहीं बच पाएंगे।मौके पर पुलिस बल के विनय कुमार,इंद्रजीत तिवारी,मो नौशाद,दिनेश कुमार समेत कई लोग शामिल थे।