*भाजपा ने लगाया कोविड बूस्टर डोज शिविर*
दीपक मिश्रा की रिपोर्ट
लातेहार:- सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में सदर प्रखंड की पोचरा पंचायत स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में कोविड बूस्टर डोज शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी व विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजधानी प्रसाद यादव ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड काल में किए गए कार्य को पूरे विश्व ने सराहा है।प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देशों को भी कोविड का टीका देकर उन्हें मदद पहुंचायी है।उनके जन्मदिन को पूरे देश में भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा ग्रामीणों को कोविड का वैक्सीन एवं मलेरिया जांच किया गया। मौके पर डॉक्टर राजेश कुमार झा , एएनएम आशा रानी कंडूलना , एमपीडब्लू प्रमेश्वर कुशवाहा , एमपीडब्लू पप्पू कुमार , एलटी हीरालाल समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।