Sat. Apr 20th, 2024

जिले को टीबी मुक्त बनाना है.. सिविल सर्जन डाक्टर दिनेश

*जिले को टीबी मुक्त बनाना है.. सिविल सर्जन डाक्टर दिनेश*

दीपक मिश्रा की रिपोर्ट

लातेहार:- सिविल सर्जन डा दिनेश ने कहा कि लातेहार जिले को यक्ष्मा (टीबी) रोग मुक्त बनाना है। उन्होनें कहा कि इसी के तहत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। डाक्टर कुमार ने कहा कि इस कार्य में सामुहिक भागीदारी आवश्यक है। डाक्टर दिनेश कुमार बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले सिविल सर्जन डा दिनेश कुमार , नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा व सांसद प्रतिनिधि राजन तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होनें बताया कि 17 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम पूरे देश मे चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत निबंधित निक्षय मित्रों को जिले में इलाजरत यक्ष्मा के मरीजों को गोद ले कर पोषण एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करना है।

Related Post