मनिका प्रखण्ड के बरवैया हाई स्कूल के मैदान में बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जिप सदस्य बलवंत कुमार सिंह एवं समाजसेवी संगीता कुमारी ने की

मनिका प्रखण्ड के बरवैया हाई स्कूल के मैदान में बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जिप सदस्य बलवंत कुमार सिंह एवं समाजसेवी संगीता कुमारी

 

 

मनिका(लातेहार ) मनिका: प्रखंड के बरवैया हाई स्कूल के मैदान में बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह एवं समाजसेवी संगीता कुमारी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्योलित कर व खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया ।मौके पर संगीता कुमारी ने कहा की खेल से शारीरिक व मानसिक विकाश होती है एवं जिप सदस्य ने कहा की मनुष्य को दिनभर में समय निकाल कर किसी भी समय खेलना चाहिए । खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए ।कोई हारता है तभी कोई जीतता है ।प्रथम पुरस्कार के रूप में दो खस्सी, दूसरे नम्बर पर एक खस्सी, तीसरे नम्बर पर मध्यम खस्सी व चौथे व पांचवे नम्बर पर रहने वाली टीम को खस्सी के रूप में पुरुष्कृत किया जाएगा ।सांतवना पुरष्कार के रूप में जर्शी और फुटबॉल दिया जाएगा । मौके पर पश्चिमी जिला परिषद

सदस्य बलवंत सिंह, कमिटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान, रौशन उरांव, रंजीत उरांव, अरुण कुमार सिंह , बिमल उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे ।

 

फोटो: फुटबॉल टूर्नामेंट मे खेलते हुए खिलाड़ी एवं समाजसेवी संगीता कुमारी एवं अन्य ग्रामीण लोग