डकैती कांड में संलिप्त फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ : लातेहार जिला के हेरहंज थाना पुलिस ने डकैती काण्ड में संलिप्त फरार आरोपी करनदाग निवासी मनीष यादव को मंगलवार को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है।
हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि मनीष यादव डकैती कांड में संलिप्त था। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। बेल टूट जाने के बाद भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था फरार चल रहा था बेल टूट जाने के कारण थाना में कोर्ट के द्वारा गिरफ्तारी वारंट भेजा गया। जिसके बाद समकालीन अभियान के दौरान मनीष यादव को गिरफ्तार कर लातेहार मंडलकारा भेज दिया गया है।