लातेहार : अवैध खनन व परिवहन वाले हो जाये सावधान, डीसी ने दिया सख्त आदेश, 

लातेहार : अवैध खनन व परिवहन वाले हो जाये सावधान, डीसी ने दिया सख्त आदेश,

 

 

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन और परिवहन के ख़िलाफ सख़्त एक्शन लेने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

 

लातेहार : जिले में अवैध खनन के रोक थाम को लेकर आज उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।

 

बैठक में जिलांतर्गत कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण, जांच, रॉयल्टी संग्रहण, आदि की गहन समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

 

उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कड़े शब्दों में रोष प्रकट किए और असंतुष्टि जाहिर करते हुए जिला खनन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देशित किया कि जिले में अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन नहीं हो इसे सुनिश्चित करें एवं लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी करें तथा विभागीय पत्र के आलोक में कार्य करना सुनिश्चित करें।

 

लापरवाही बरतने वालों पर भी होगी कार्रवाई: भोर सिंह यादव

ओवरलोडिंग के विरुद्ध उपायुक्त ने कड़े शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि वाहनों की जब्ती/शमन की कार्रवाई अवश्य करें, अन्यथा लापरवाही बरतने पर गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाएगी।

 

बैठक में जिला अंतर्गत अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों , थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापेमारी करने को लेकर निर्देशित किया गया एवं अनियमितता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई।

 

 

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन के विरुद्ध किए गए कार्यों से संबंधित एक्शन टेकन रिपोर्ट ससमय जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर टास्क फोर्स के द्वारा की गई कार्रवाई की पूर्ण जानकारी लिया।

 

एक भी वाहन से ना हो अवैध खनन: डीसी

उपायुक्त द्वारा संबन्धित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में एक भी वाहन से अवैध खनन नहीं होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, इसके लिए उन्होंने दोषियों को पकड़ते हुए तुरंत उन पर एफआईआर दर्ज करने एवं संबंधित पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

 

अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त ने अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने व अन्य माध्यमों से हो रहे कोयले के अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

 

बैठक में डीएफओ रोशन कुमार, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, डीएसपी डॉ कैलाश करमाली, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, विभिन्न अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों, सहित अन्य उपस्थित थे।