कुड़ू जिला पार्षद पुर्वी क्षेत्र श्री मती गंगोत्री देवी ने कुड़ू में ठप्प जलापूर्ति को चालू करवाने हेतु उपायुक्त लोहरदगा को ज्ञापन सौंपा

*कुड़ू – कुड़ू में ठप्प जलापूर्ति चालू करवाने के लिए उपायुक्त को दिया गया ज्ञापन* *कुड़ू जिला पार्षद पुर्वी क्षेत्र श्री मती गंगोत्री देवी ने कुड़ू में ठप्प जलापूर्ति को चालू करवाने हेतु उपायुक्त लोहरदगा को ज्ञापन सौंपा है।कुड़ू के आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।ज्ञात हो कि जबसे ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति कुड़ू टाटी के जिम्मे जलापूर्ति (वर्ष २०१९) से आयी है तब से हीं नियमित जलापूर्ति न होने की समस्या उत्पन्न हो गई है। जलापूर्ति कनेक्शन जितना हुआ उनमें क‌ईयों में आरंभ काल से हीं जलापूर्ति भी नहीं हुई। विशेषकर नावाटोली, माराडीह में आम लोगों की शिकायत रही है। कभी तकनीकी खराबी, कभी जलस्तर के आभाव में, कभी जलशोधन रसायन न‌ उपलब्ध रहने के कारण, ऑपरेटरों के मानदेय को लेकर ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के साथ आरंभ से हीं समस्या है। जिसका खामियाजा आमजनों को उठाना पड़ रहा है। अपने ज्ञापन में उपायुक्त को संबोधित बताया गया कि आपके आगमन के उपरांत कुछ माह के लिए जलापूर्ति चालू हुआ। लेकिन पुनः बंद हो गया जो आज तक बंद है। उपायुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया कि जलापूर्ति चालू करने की दिशा में प्रयास किया जायेगा। आजसू केन्द्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ साहदेव भी इस दरम्यान उपस्थित रहे।*