Thu. Apr 18th, 2024

सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर के द्वारा सेविका चयन में सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश का नही किया जा रहा पालन

*सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर के द्वारा सेविका चयन में सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश का नही किया जा रहा पालन*

 

गारू

 

गारू प्रखंड के बारेसांढ़ पंचायत के बारेसांढ़ आंगनबाड़ी-1 के सेविका चयन के लिए आमसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीडीपीओ अनिता कुमारी ने किया।आंगनबाड़ी सेविका का चयन में उपप्रमुख एवं मुखिया के द्वारा आरोप लगाया है कि सीडीपीओ आनित कुमारी एवं सुपरवाइजर इंदुमती के द्वारा मनमानी एवं सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है।

पर्वेक्षक के रूप में इनकी उपस्थिति संदेह उत्पन्न कर रही है।ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पर्वेक्षक द्वारा किसी विशेष समूह को लाभ देने की कोशिश की जा रही है।चयन परिक्रिया जाती बहुलता के आधार पर किया जाना था जो तीन बार सेविका चयन रदद हो चुकी है।बताते चले कि पोषक क्षेत्र में बारेसांढ़ आंगनबाड़ी 01 में पिछड़ा वर्ग की बहुलता है क्योकि सेविका चयन में सर्वे का आधार वर्ष 2006-12 रखा गया है।सेविका चयन प्रक्रिया में पहला बार रिसर्वे के कारण ,दूसरी बार उपस्थिति के कारण एवं तीसरी बार अधिकारी की जनप्रतिनिधि के साथ तालमेल अच्छा नही रहने के कारण चयन को रद्द कर दिया।सीडीपीओ से पूछे जाने पर बताया कि मुखिया आमसभा स्थल पर नही आये इस लिए रद्द किया गया, वही मुखिया रूपमणि नागेसिया से पूछे जाने पर बताया कि पंचायत सचिवालय में मीटिंग हॉल है ।

 

।सुबह 10 बजे से मैं यहां काम कर रही हूं बच्चों का जाती आधार समेत कई अन्य काम कर रही हूं पंचायत सचिवालय से 50 मीटर की दूरी पर आम सभा का आयोजन कर 9-9 -2022 को मुझे 11:30 में ग्रामीण को बुलाने भेजे तो रूपमणि नागेसिया ने कहा कि बारिश का मौसम है।आइये हॉल में ही आमसभा कीजिये तो ना कर्मी माने न अधिकारी इसलिए मैं नही गई।अधिकारी जनप्रतिनिधि की बात नही सुनते है,उपप्रमुख रामदास यादव ने सीडीपीओ पर आरोप लगाया कि मनमानी कर रही है ,और नियम संगत चयन नही कर रही है।इस सम्बंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व उपायुक्त लातेहार को आवेदन दिया गया है।इस सम्बंध में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है की नियमसंगत सेविका का चयन जाय

 

Related Post