Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

नक्सलियों के गढ़ बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षाबलों ने फहराया तिरंगा।

नक्सलियों के गढ़ बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षाबलों ने फहराया तिरंगा।

रामदयाल यादव की रिपोर्ट गारू

नक्सलियों के गढ़ बूढ़ा पहाड़ पर अभियान ऑक्टोपस चलाया जा रहा है. अभियान में शामिल जवानों ने बूढ़ा पहाड़ के इलाके में तिसिया के पहाड़ से और ऊपर तिरंगा लगाया है. झारखंड पुलिस बूढ़ा पहाड़ के इलाके में कैंप और कॉम्युनिकेशन को मजबूत कर रही है. बेहतर कॉम्युनिकेशन के लिए दोनों जगह पर फोर-जी मोबाइल टावर लगाने की योजना है. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में तिसिया और नवाटोली के लिए कच्चे रास्ते बनाये जा रहे हैं. सुरक्षाबलों का पहला लक्ष्य है कि तिसिया और नावाटोली में कैंप स्थापित हो जाये. कैंप बनाने के लिए आधा दर्जन जेसीबी और 40 से अधिक ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

 

40 कंपनियों से भी अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती

अभियान को लेकर सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की गतिविधि को लेकर माओवादी इलाके को छोड़कर भाग गए हैं. लेकिन सुरक्षाबलों को अंदेशा है कि माओवादी इंतजार कर रहे हैं. सुरक्षाबल अभियान के क्रम में एक-एक इलाके को सैनिटाइज कर रहे हैं. बूढ़ा पहाड़ अभियान में 40 कंपनियों से भी अधिक सुरक्षाबलों

 

Related Post