Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

भुसाढ, मुसलाधार वर्षा से गिरा मकान,     सपरिवार भागकर जान बचाई,   माकपा नेता ने लिया जायजा

 

 

भुसाढ, मुसलाधार वर्षा से गिरा मकान,

सपरिवार भागकर जान बचाई,

माकपा नेता ने लिया जायजा

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। कामता पंचायत के ग्राम भुसाढ निवासी मसोमात लालो देवी का सोमवार को हुई मुसलाधार वर्षा से मकान पुरी तरह गिर गया है।

जब घर गिरने लगा तो सपरिवार घर से दौड़कर निकले तब सभी की जान बची, नहीं तो जान माल का नुकसान हो सकता था।

जायजा लेने गए माकपा नेता द्वारीका ठाकुर को प्रभावित लालो देवी ने बताया कि जब मिट्टी का घर गिर रहा था उस समय खुट्टा बल्ली के सहारे घर को बचाना चाह रहे थे लेकिन नहीं बच पाया और घर गिर गया।

जब घर गिरने लगा तो हम सपरिवार भागकर जान बचाए नहीं तो जान का नुकसान हो सकता था।

रहने के लिए मेरा शिर्फ यही घर है घर गिरने से मै बेघर हो गई हुं अब हम आठ सपरिवार कहां जाएं रहने के लिए कुछ समझ नहीं आ रहा है।

परिजनों ने उपायुक्त महोदय भोर सिंह यादव से तत्काल आवास दिलवाने की मांग किया है।

Related Post