Thu. Apr 18th, 2024

सुखाड़ महंगाई बेरोजगारी निजीकरण को लेकर माकपा की 20 सितंबर को रांची में रैली और जनसभा 

 

 

सुखाड़ महंगाई बेरोजगारी निजीकरण को लेकर माकपा की 20 सितंबर को रांची में रैली और जनसभा

पोलिट ब्यूरो सदस्य बृंदा करात व अन्य होंगी शामिल

 

लातेहार जिले से रैली में सैंकड़ों कार्यकर्ता लेंगे भाग

 

तैयारी को लेकर जिला कमिटि की बैठक चंदवा में कल

 

चंदवा। देशव्यापी अभियान के तहत भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) की झारखंड राज्य कमिटी 20 सितंबर को राजधानी रांची में एक विशाल रैली और जनसभा का आयोजन है।

आयोजित रैली में राज्य में सुखाड़, केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी समेत जनता के अन्य ज्वलंत मुद्दों पर पार्टी हल्ला बोलेगी।

इस आशय की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता अयुब खान, जिला सचिव सुरेंद्र सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है,

उन्होंने बताया कि इस रैली और जनसभा को सफल बनाने के लिए माकपा कल दिनांक 14 सितंबर 2022 बुधवार को चंदवा में जिला कमिटि की बैठक बुलाई है इस रैली जनसभा में जिले से कार्यकर्ताओं की भागीदारी के लिए विचार विमर्श किया जाएगा।

पार्टी की यह रैली और जनसभा पुराने विधानसभा के पास वाले मैदान में अपराह्न 2 बजे से होगी।

रैली और जनसभा में पार्टी के दो पालिट ब्यूरो सदस्य बृंदा कारात और डॉ रामचंद्र डोम शामिल होंगे।

जनसभा में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाली नीति के पीछे की राजनीति को उजागर किया जाएगा साथ ही राज्य के ज्वलंत मुद्दों जैसे सरकारी तंत्र में बढ़ता भ्रष्टाचार, जमीन के आन लाइन रिकार्ड में हुई भारी अनियमित्ता, कोर्ट फीस में भारी बढ़ोतरी और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के खिलाफ समेत कई मुद्दों पर लोगों को गोलबंद किया जाएगा।

Related Post