मनिका में महिलाओं ने बीडीओ को घेरा, सेविका के चयन में धांधली का आरोप।
चुनाव कराने बरवाडीह केंद्र पहुंचे। मौके पर ग्राम सभा में 6 अभ्यर्थियों ने सेविका पद के लिए अपना आवेदन समेत शैक्षणिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया।
आवेदन प्रस्तुत करने वालों में से शांति देवी, पार्वती कुमारी, शालू देवी, प्रिया देवी, विमली देवी और रंजू देवी का नाम शामिल है। ठीक उसी वक्त एक अभ्यर्थी के स्नातक प्रमाण पत्र के फर्जी होने का मामला अन्य अभ्यर्थियों ने उठाया और उसकी मूल प्रति की मांग करने लगे। काफी हो हल्ला होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों का आवेदन लिया और प्रखंड कार्यालय पहुंच गए।
उन्होंने तमाम अभ्यर्थियों को चुनाव से संबंधित रिपोर्ट बताने की बात कही।सोमवार को भी अभ्यर्थियों को न तो जानकारी न ही मूल प्रमाण पत्र दिखाया गया। इसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने बीडीओ का वाहन रोककर रास्ता जाम कर दिया।
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ बीरेंद्र किंडो ने कहा कि सेविका चयन में किसी भी प्रकार की धांधली नहीं होगी। नियमानुसार सेविका का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस अभ्यर्थी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र के लिए बखेड़ा खड़ा हुआ है। उससे मूल प्रमाण पत्र मंगाई जाएगी। जांच के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।