Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

चौथी बार राजद जिला अध्यक्ष बने राम प्रवेश यादव लोगों ने दी बधाई

चौथी बार राजद जिला अध्यक्ष बने राम प्रवेश यादव लोगों ने दी बधाई

 

द्वितीय उम्मीदवार श्याम सुंदर यादव ने चुनाव प्रभारी पर अनियमितता का आरोप लगाकर प्रदेश से चुनाव रद्द कराने का आग्रह

 

बालूमाथ/लातेहार सोमवार को राजद जिला कार्यालय चुनाव प्रभारी शमी अहमद एवं देवेंद्र मांझी की उपस्थिति में संपन्न हुई ।चुनाव प्रभारी ने मौके पर उपस्थित सैकड़ों वरिष्ठ आरजेडी कार्यकर्ताओं को चुनाव का नियम एवं प्रस्ताव आदि का जानकारी विस्तार पूर्वक बतलाया जिसके बाद जिला अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवारों ने अपना उम्मीदवारी के लिए पत्र दाखिल किया इसमें पहला नाम पूर्व जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव एवं जिला महासचिव श्याम सुंदर यादव ने पत्र दाखिल किया पत्र में जांच उपरांत जिला अध्यक्ष उम्मीदवार श्याम सुंदर यादव का दस्तावेज में कमी को लेकर चुनाव प्रभारी ने उम्मीदवारी रद्द कर दी जिसके बाद पूर्व जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव को पुनः चौथी बार जिला अध्यक्ष घोषित हुए। वही मौके पर उपस्थित आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी ,प्रदेश सचिव मोहर सिंह यादव ,प्रदेश सचिव दीपक नाथ शाहदेव, वरिष्ठ राजद साथी सुरेश राम, वरिष्ठ राजद साथी नरेंद्र यादव व्यास यादव जिला सचिव कन्हैया प्रसाद अजय चौधरी पंकज कुमार सिन्हा हरिहर यादव बालूमाथ प्रखंड के प्रीतलाल यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर निर्वाचित जिला अध्यक्ष को स्वागत किया ।चुनाव प्रभारी ने जिला अध्यक्ष पद पर निर्वाचित रामप्रवेश यादव के नाम पर हस्ताक्षर कर प्रमाण पत्र सौंपा और प्रदेश कार्यालय को चुनाव पेपर सुपुर्द की। वही रामप्रवेश यादव ने मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि मैं सुबह कार्यकर्ताओं का मान सम्मान और पार्टी के दिशा निर्देश का पालन करूंगा और आने वाला चुनाव में ए टू जेड नीति से चुनाव लड़ी जाएगी यह सामाजिक न्याय की पार्टी है और आगामी चुनाव में लातेहार जिला का दोनों विधानसभा जीतने की बात कही और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की जोड़ने का बात कही।मौके पर उम्मीदवार श्याम सुंदर यादव ने जिला अध्यक्ष के चुनाव में चुनाव प्रभारी पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष से चुनाव रद्द कराने की मांग की। मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावे प्रखंड सचिव मोहम्मद जसीम जिला युवा उपाध्यक्ष उमेश कुमार यादव मनिका प्रखंड अध्यक्ष जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं जिले के सभी डेलीगेट जिला महासचिव श्याम सुंदर यादव जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव जिला दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तुलसी राम बाबूलाल राम सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post