जमशेदपुर–व्यापारियों की सुविधा हेतु सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में 13 सितंबर मंगलवार को ट्रेड लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस शिविर में जमशेदपुर अधीसूचित क्षेत्र समिति,मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति,जुगसलाई नगर परिषद एवं आदित्यपुर नगर निगम के प्रतिनिधि एक साथ उपस्थित रहेंगे और व्यापारियों की ट्रेड लाइसेंस से संबंधित समस्याओं का निराकरण करेंगे।शिविर का आयोजन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका,महासचिव मानव केडिया,उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) नितेश धूत सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स)अनिल मोदी के मार्गदर्शन में हो रहा है।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अनिल मोदी ने बताया कि चैम्बर में संभवत अपनीं तरह का यह अभिनव कार्यक्रम हो रहा है जिसमें चार नगर निकाय के प्रतिनिधि एक छत के नीचे व्यापारियों की समस्या के समाधान हेतु तत्पर होंगे।उन्होंने बताया कि ट्रेड लाइसेंस के लिए अलग अलग अहर्ताएं है। जिनकी अपनीं दुकाने है उनको बिजली बिल,सेल डीड, आधार कार्ड,पैन कार्ड,के अलावा एक पासपोर्ट साइज की फ़ोटो लेकर आना है।जिनकी भाड़े की दुकानें है उनको रेंट एग्रीमेंट,आधार कार्ड,पैन कार्ड,एवं 1 पासपोर्ट साइज फ़ोटो लेकर आना है। लाइसेंस के नवीकरण हेतु मूल लाइसेंस की फ़ोटो कॉपी लेकर आना है।शिविर का आयोजन 13 सितंबर मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चैम्बर सभागार में किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में उपाध्यक्ष (इंडस्ट्री) महेश सोंथालिया,उपाध्यक्ष (टैक्स एंड फाइनेंस) दिलीप गोलछा,उपाध्यक्ष (पी आर डब्लू))मुकेश मित्तल सचिव (इंडस्ट्री) सांवर मल शर्मा,सचिव (टैक्स एंड फाइनेंस) पीयूष चौधरी,सचिव(पी आर डब्लू) भरत मकानी,कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा विशेष रूप से सक्रिय है। चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका नें सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे इस शिविर में भाग लेकर इसका लाभ उठाएं।
Latest article
पोटका प्रखंड के हैसलबील पंचायत बड़ा सिगदी गांव में जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के...
पोटका प्रखंड के हेंसलबील पंचायत अंतर्गत बड़ा सिगदी गांव में जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के तहत उत्पादक समूह के बीच चुजा का वितरण किया...
झारखंड बंगभासी समन्वय समिति के 22 वें स्थापना दिवस पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के...
झारखंड बंगभासी समन्वय समिति का 22 वां स्थापना दिवस का, आयोजन आज साकची स्थित रविंद्र भवन प्रेक्षागृह में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य...
हल्दीपोखर राज् कचहरी में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की मौत, हल्दीपोखर और...
पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर राज कचहरी मैदान के बैला शैड में शनिवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की मौत...