Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

महुआडांड़ प्रखंड के सभागार लीड्स सह फोर्ड फाउंडेशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय महिला मेट का प्रशिक्षण प्रारंभ।

महुआडांड़ प्रखंड के सभागार लीड्स सह फोर्ड फाउंडेशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय महिला मेट का प्रशिक्षण प्रारंभ।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड़ प्रखण्ड सभागार में महिला मेट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।यह प्रशिक्षण तीन दिवसीय है जो आज सोमवार से लेकर बुधवार तक चलेगा। प्रशिक्षण में उपस्थित महिला मेटों को कार्यक्रम समन्वयक रणजीत भेंगरा द्वारा मेट की जिम्मेदारियों और कर्त्तव्य से अवगत कराया गया। साथ ही मनरेगा योजना में मेट के कार्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई।उनको डिमांड डालने,मास्टर रोल भरने,लेखा जोखा ,एनएमएमएस एप के द्वारा मजदूरों का हाजिरी भरने , कार्य कि मांग का आवेदन आदि समेत अन्य जानकारी दी गई ।इसके बाद में हमलोगो ने महुआडांड़ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी आमरेंग डांग से मैत्री भेंट कर सभी महिला मेट को उनकी सफलता और उनके द्वारा चल रहे कामों से अवगत कराया गया। जिसे सुनकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रभावित हुए और बोले इसी तरह सभी मेट दीदी को धीरे धीरे काम में लगाकर उन्हें सशक्त बनाना है और समाज में महिला सशक्तिकरण का उदहारण प्रस्तुत करना है जिसमें किसी भी तरह का लैंगजिग भेदभाव न हो। साथ ही महिलाओं के प्रति उत्पीड़न के विषय में भी जानकारी दी गई ।इस प्रथम दिन के कार्यक्रम में लीड्स के कार्यकर्ता रणजीत भेंगरा, प्रेमजीत मुंडा, उज्ज्वल अभिषेक, कुलदीप बेक, संगीता गिद्ध, कुसुमकांत खलखो, अल्बिना गिद्ध एवम् संध्या कुजूर समेत अन्य लीड्स सदस्य उपस्थित थे।

Related Post