*पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो: रवि डे*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। चंदवा समाजसेवी रवि कुमार डे ने झारखंड विकास समिति के बैनर तले एक प्रेस वार्ता की और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग किया है कि झारखंड में अभिलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराया जाए स्वीटी ने कहा कि पत्रकार देश के चौथे स्तंभ के रूप में जाने जाते हैं और देशभर में इनकी ही सुरक्षा नहीं होती है कई जगह तो पत्रकारों पर हमला कर उनकी हत्या की जाती है ऐसे भी पत्रकार कई जगह बिना सुरक्षा के बीच जाने आने के लिए मुस्तैद रहते हैं जंगल पहाड़ नदी नाला रात दिन किसी भी समय खबर संकलन करने के लिए चले जाते हैं जिस से देखा जाता है कि उनकी सुरक्षा बिल्कुल ही नहीं है इसलिए मैं सबसे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यह मांग करता हूं कि पत्रकारों को सुरक्षा दिया जाए वहीं दूसरी तरफ पत्रकारों को सरकार के द्वारा सही मानते भी दिया जाए जिससे उन का भरण पोषण हो मानदेय को लेकर ग्रामीण पत्रकारों को दिखा जाता है कि कुछ भी नहीं मिल पाता है जिससे वह अपना परिवार का भी भरण-पोषण नहीं कर पाते हैं रामयस पाठक ने कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा के साथ-साथ मानदेय भी बहुत जरूरी है सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है सत्येंद्र प्रसाद यादव और विजय कुमार दुबे ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा देश के चौथे स्तंभ को मजबूत करने के लिए बहुत ही जरूरी है अगर नहीं हुआ तो हम लोग झारखंड के लातेहार से पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए आंदोलन भी करेंगे और सरकार से भी मांग करते हैं कि पत्रकारों को सुरक्षा किया जाए।