Sat. Jul 27th, 2024

8 किलो गांजा के साथ बारियातु के दो तस्कर गिरफ्तार भेजा गया जेल

8 किलो गांजा के साथ बारियातु के दो तस्कर गिरफ्तार भेजा गया जेल

 

 

 

कौशर अली

बालूमाथ : लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पांकी मोड़ के पास बीते रात्रि करीब 3 :15 बजे गश्ती दल के पु अ नि धीरज कुमार के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया था जिसमे एक मोटरसाइकल में सवार दो युवक को आठ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया

प्राप्त सुचना के आधार पर बीते रात्रि लगभग 3 बजे बालूमाथ के पांकी मोड़ के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल जिसमें सफेद प्लास्टिक बोरा बंधा हुआ लेकर जा रहे व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा तब सशस्त्र बल के सहयोग से मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा गया पकड़ने के बाद तलाशी के क्रम में मोटरसाइकिल में बोरा में भरकर लगभग 8.500ग्राम गांजा देखा गया इस संबंध में बालूमाथ थाना में प्राथमकि दर्ज की गयी जिसमे बालूमाथ थाना कांड संख्या 172/22, 20(b)(11) NDPS Act 1985 दर्ज किया गया तथा गिरफ्तार व्यक्तियों में 1 नरेश प्रसाद उर्फ़ नारो पान दूकान बारियातु पिता स्व बैजनाथ साहू बारियातु व 2 गुलाबी गंझु पिता नेपाली गंझु सिमरसोत मकैयाटांड़ दोनों थाना बालूमाथ जिला लातेहार का निवासी है बालूमाथ थाना प्रभारी प्रसान्त प्रसाद ने बताया की नरेश उर्फ़ नारो के बारे में काफी दिनों से सुचना मिल रही थी जिसमे बीते रात को भी गुप्त सुचना मिला और छापामारी की गयी जिसमे नरेश उर्फ़ नारो और उसका सहयोगी गुलाबी गंझु को गिरफ्तार कर लिया गया है उक्त दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में लातेहार भेजा गया

 

गिरफ्तार अभियुक्त

1नरेश प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष पिता स्वर्गीय बैजनाथ साहू ग्राम बरियातू

2, गुलाबी गंजू पिता नेपाली गंजू सेमरसोत थाना बालूमाथ जिला लातेहार

 

बरामदगी

8 किलोग्राम गांजा

एक मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH08G-1829

 

छापामारी दल में शामिल

पु अ नि धीरज कुमार व् बालूमाथ के थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे

Related Post