Fri. Oct 18th, 2024

हिंडाल्को कंपनी के द्वारा चकला में किया गया हेल्थ कैंप का ग्रामीणों ने किया विरोध । एसडीपीओ संतोष मिश्रा के तत्परता से मामले को कराया शांत

*हिंडाल्को कंपनी के द्वारा चकला में किया गया हेल्थ कैंप का ग्रामीणों ने किया विरोध । एसडीपीओ संतोष मिश्रा के तत्परता से मामले को कराया शांत*

 

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

 

*हिंडाल्को कंपनी के द्वारा चकला में किया गया हेल्थ कैंप आयोजन*

 

 

एसडीओ, एसडीपीओ, थाना प्रभारी भी पहुंचे चकला

 

चंदवा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चकला कोल ब्लॉक के लिए अधिकृत आदित्य बिड़ला ग्रुप हिंडाल्को कंपनी के द्वारा शनिवार को चकला उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया था कैंप में डॉक्टरों के द्वारा सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उनके बीच जरूरी दवाओं का भी वितरण किया है। कैंप में कई तरह के बीमारियों के स्पेशलिस्ट पहुंचे थे जिनके द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई।हेल्थ कैंप के अवसर पर कंपनी के द्वारा चलंत चिकित्सा वाहन का भी उद्धघाटन किया गया।हेल्थ कैंप सह चलंत चिकित्सा वाहन का उद्धघाटन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट दीपेश भाटिया,यूनिट हेड राजीव कुमार, सीएसआर हेड लोपामुद्रा मिश्रा के द्वारा किया गया। वही कुछ लोगों के द्वारा हेल्थ कैंप कार्यक्रम का विरोध भी किया गया विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी हम लोगो को बगैर जानकारी दिये हुए इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर रही है जो कि गलत है कंपनी पहले ग्रामीणों को विश्वास में उसके बाद ही क्षेत्र में किसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करें अन्यथा हम कंपनी का लगातार विरोध करेंगे इधर ग्रामीणों द्वारा विरोध करने की सूचना मिलते ही लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, पुनि सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा दल बल के साथ चकला पहुंचे और विरोध कर रहे ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें शांत कराया। कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में अब कोई भी कार्यक्रम ग्रामीणों को सूचित कर ही आयोजित किए जाएंगे।

Related Post