Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

एसडीएम शेखर कुमार एडीपीओ संतोष मिश्रा ने मध्य विधालय चकला का किया का किया औचक निरक्षण दिऐ कई दिशा निर्देश

*एसडीएम शेखर कुमार एडीपीओ संतोष मिश्रा ने मध्य विधालय चकला का किया का किया औचक निरक्षण दिऐ कई दिशा निर्देश*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

लातेहार जिले के एसडीएम शेखर कुमार एसडीपीओ संतोष मिश्रा आज चन्दवा प्रखंड क्षेत्र के चकला गांव स्थिति मध्य विधालय चकला पहुंचे प्रधानाध्यापक के दिऐ कई दिशानिर्देश ,मध्यान भोजन के संबंधित जानकारी छात्र छात्राओं से लिया भोजन की गुणवत्ता संबंधित जानकारी लिया, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिऐ रसोई घर को प्रत्येक दिन अच्छी तरह से सफाई करने के बाद ही रसोइया को भोजन बनाने के लिए बोले,

शौचालय को भी ठीक ढंग से सफाई रखने के लिए बोले विधालय के पुराने जर्जर भवन मे बच्चों को नहीं बैठाने के लिए भी प्रधानाध्यापक को आदेश दिया विधालय के प्राध्यापक ने एसडीएम सर से विधालय के भवन की कमी एवं चारदीवारी कराने का अग्रह भी एसडीएम साहब से किया एसडीएम सर ने मांग को गंभीरता से लेते हुए बहुत जिले के बैठक इस बात को पहुंचाने एवं बहुत जल्द कराने के बारे मे आशवासन दिए है

Related Post