पांकी विधायक शशिभूषण मेहता के खिलाफ बीडीओ के साथ मारपीट व धमकी के आरोप में एफआईआर दर्ज

पांकी विधायक शशिभूषण मेहता के खिलाफ बीडीओ के साथ मारपीट व धमकी के आरोप में एफआईआर दर्ज

 

पलामू जिले के मनातू थाने में पांकी से भाजपा विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता समेत 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह एफआईआर मनातू बीडीओ सुनील प्रकाश की शिकायत पर दर्ज की गई है. मनातू कांड संख्या 23/22 में विधायक एवं अन्य पर मारपीट करने समेत कई आरोप लगे हैं. एफआईआर में 353, 66ई आईटी एक्ट भी लगाया गया है. आवेदन के मुताबिक 8-07-2022 को बीडीओ साहब के साथ शशिभूषण मेहता ने अपने कार्यकर्ता के साथ उनके आवास पर जाकर मारपीट की थी और सामान तोड़फोड़ किए थे. उसके बाद वीडियो को लगातार फोन के माध्यम से धमकी मिल रही थी. मनातू थाना प्रभारी पवन यादव ने बताया कि बीडीओ सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी.