Sat. Jul 27th, 2024

जिला परिषद पार्क के आस पास अतिक्रमण अबैध होटल,मुर्गा दुकान को लेकर एसपी डीसी से की शिकायत

*जिला परिषद पार्क के आस पास अतिक्रमण अबैध होटल,मुर्गा दुकान को लेकर एसपी डीसी से की शिकायत*

 

हज़ारीबाग:- दहेज मुक्त झारखंड संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आनन्द शाही ने हजारीबाग जिले के एसपी ,डीसी एवं ट्रैफिक प्रभारी से लिखित शिकायत किया है पत्र में यह लिखा गया है कि डिस्टिक मोड़ चौक से लेकर डीवीसी चौक तक एनएच सड़क को मुर्गा दुकान और छोटे-मोटे होटल खोलकर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लिया गया है, दिन भर शराब पीने वाले लोग अड्डा लगाए रहते हैं ,पत्र में यह भी जानकारी दिया गया है कि जिला परिषद पार्क में महिला एवं बच्चे मनोरंजन के लिए आते जाते रहते हैं उसके सामने होटल में शराब पीने वाले मनचले लड़के महिलाओं को देखकर व्यंग मारते हैं । एनएच सड़क के अतिक्रमण के कारण जो दूरदराज से वाहन तेज गति से आती है हमेशा दुर्घटना होते रहता है, क्योंकि मुर्गे दुकान पर और होटलों में लोग खाने-पीने के चलते सड़क के किनारे ही गाड़ी अपनी खड़ा कर देते हैं ,जिसके चलते आवागमन भी बाधित हो जाता है पत्र में यह भी कहा है कि जो भी लोग होटल में बैठकर शराब पीते हैं शराब की बोतल प्रतिबंधित गिलास , प्रतिबंधित प्लास्टिक सभी सड़क के किनारे ही फेंक देते हैं जिसके चलते पर्यावरण भी दूषित होता है और नाले भी जाम हो जाते हैं होटलों में जो भी खाना बनता है वह हाइजेनिक नहीं होता है उसमें घटिया किस्म का तेल आटा का प्रयोग किया जाता है ,होटलों में साफ सफाई नहीं रहता है जिसके चलते लोग बीमार भी हो जाते हैं ।

डॉ आनंद कुमार शाही ने लिखित जानकारी देते हुए जिले के कप्तान से विनती किया है कि सड़क के किनारे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और अवैध संचालित होटल एवं मुर्गा दुकान को कानूनी कार्रवाई करते हुए बंद किया जाए ।

Related Post