श्री टाटानगर गौशाला ट्रस्ट मण्डल का चुनाव 21 अगस्त को होना तय हुआ था परन्तु आज नाम वापसी के दिन सर्वसम्मति से पाँच सदस्यीय चुनाव सम्पन्न हो गया । अतः 5 ( पाँच ) सदस्य उमेश काँवरिया , रामौतार अग्रवाल ,दीलीप गोयल , अशोक भालोटिया , कमल अग्रवाल निर्वाचित घोषित हुए ।