Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

जीप सदस्य प्रतिमा देवी ने अपने निजी मद से ग्रामीणों के लिए बनवाया बिजली जलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है

*जीप सदस्य प्रतिमा देवी ने अपने निजी मद से ग्रामीणों के लिए बनवाया बिजली जलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है **

 

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

 

चंदवा ।चंदवा जिला परिषद चंदवा पूर्वी प्रतिमा देवी पत्ती(रोहित यादव) ने हुटाप

पंचायत मे खराब पड़े ट्रांसफार्मर लगभग 10 महीना से पड़े ट्रांसफार्मर को अपने निजी मद से ग्रामीणों के दिक्कतों को देकर बनवाया ग्रामीणों का कहना है। कि बिजली विभाग ग्रामीणों के साथ अन्याय कर रही है। तब ग्रामीण जीप सदस्य प्रतिमा देवी से मिल कर अपनी पूरी बात बताई तब पति रोहित यादव ने ग्रामीणों को परेशानी को देख निजी खर्च से ट्रांसफार्मर बनवा डाला जैसे ही गांव में बिजली जली तो ग्रामीणों के अंदर खुशी की लहर दौड़ गई और चंदवा पूर्वी की जिला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी पति रोहित यादव को साधुवाद देना थक नहीं रहे यह भी कहा कि प्रतिमा देवी पति रोहित यादव गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते है। इस कार्य के लिए हम लोग जितना भी साधुवाद दे वह कम हो विधायक सांसद तो केवल वोट लेने के समय गांव में घूमते फिरते हैं जीत जाने के बाद नजर ही नहीं आते हैं मानो दोनों लोग ईद का चांद बने हुए रहते है।

Related Post