महुआडांड़ के सोहर पंचायत के कटहल टोली में आई टी डी ए विभाग के द्वारा लगाया गया जल मीनार सालों से है खराब।
महुआडांड़ के सोहर पंचायत के कटहल टोली में आई टी डी ए विभाग के द्वारा 2 वर्ष पूर्व जल मीनार लगाया गया था लेकिन यह जल मीनार कुछ दिनों तक ही सही रहा। जिसके बाद जल मीनार खराब हो चुका वहां के लोगों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस गांव में लगभग 25 से 30 घर की आबादी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुखना कोरवा फुलमनी देवी,फुलसी देवी, कृष्णा कोरवा, किरन देवी,सुमन कोरवा,गिता देवी, राजेश कोरवा,रिता देवी विजय कोरवा कुसुम देवी, कोरियन कोरवा आदि लोगों ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व जल मीनार लगवाया गया था लेकिन कुछ दिन चलने के बाद जल मीनार खराब हो चुका है। इसके खराब है लगभग डेढ़ वर्ष हो चुका है लेकिन अभी तक यह नहीं बन पाया है। गांव में कुछ दूरी में कुआं है वहीं से सभी कार्यों के लिए हम लोगों के द्वारा पानी लाया जाता है। इसके अलावा पानी का कोई सुविधा यहां पर उपलब्ध नहीं है। अगर जल मीनार बन जाता तो हम लोगों को पानी के लिए आसानी हो जाती। हम सभी ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस पर ध्यान देते हुए जल मीनार को जल्द से जल्द मरम्मत कराकर सही करा दे ताकि हम लोगों की पानी की समस्या दुर हो सके।