*टोरी जंक्शन कोयला जंक्शन बनकर रह गया है :रवि डे*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा ।चंदवा झारखंड विकास समिति के बैनर तले समाजसेवी रवि कुमार डे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा है कि टोरी जंक्शन कोयला जंक्शनबन कर रह गया है। रेल प्रशासन के विरोध में जुलाई माह में चरणबद्ध जन आंदोलन जनता करेगी जिसकी पूरी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी रेल प्रशासन इतना भ्रष्ट और तानाशाह हो गया है कि टोरी जंक्शन पर कई सालों से जनता के लिए कोई सुविधा नहीं है जैसे की पानी पीने का ठंडा जल व्यवस्था एंबुलेंस की मांग तथा छोटी-छोटी चीज पर भी रेल प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है जिसको लेकर आज हम लोगों के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रेल प्रशासन को चेतावनी के साथ सुधर जाने की भी सलाह देते हुए कड़े शब्दों में कहना चाहता हूं कि अगर हम लोगों की बात नहीं मानी गई तो हम जनता टोरी जंक्शन के रेल पटरी पर भी बैठ कर विरोध जताने का काम करेंगे और रेल प्रशासन के खिलाफ पुतला दहन करने का काम करेंगे वही बताते चले कि कोयला ढुलाई में अगर ईडी और एनआईए से जांच हो जाती है तो रेल के बड़े अधिकारी धनबाद डीआरएम और कई बड़े अफसर इसमें फसते हुए नजर आएंगे वही उनकी संपत्ति की भी जांच कराई जाएगी मुख्य मांग में टोरी जंक्शन के पश्चिमी में छोर पर फुटओवर ब्रिज अभिलंब बनाने की मांग उसके बाद पूर्वी छोर पर अंडर पास बनाने की मांग सवारी गाड़ी बढ़ाने की मांग टोरी और लातेहार जैसे स्टेशनों पर राजधानी गाड़ी की ठहराव की मांग टोरी जंक्शन में शहर की ओर एक टिकट काउंटर की मांग उसके बाद टोरी जंक्शन परिसर में एंबुलेंस तथा अस्पताल के साथ दवा और डॉक्टर की मांग है रामयश पाठक ने कहा कि टोरी जंक्शन शुरू से ही सुविधा विहीन रही है रेल प्रशासन के लोग यहां से केवल कोयले की धुलाई और देश के बड़े लोगों को जेब में पैसा जाने की काम करती है जिस से टोरी जंक्शन में कोई सुविधा नहीं हो पाती है विजय कुमार दुबे ने कहा कि टोरी जंक्शन में पानी की भी सुविधा जनता के लिए नहीं है धनबाद रेल प्रशासन को यह कड़े शब्दों में कहना चाहता हूं कि रेल प्रशासन ध्यान नहीं देती है तो आंदोलन जनता करने को तैयार है पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी ने कहा कि तोरी जंक्शन में केवल पैसे कमाने के लिए रेल प्रशासन काम करती है महिलाओं के लिए एक अच्छा शौचालय भी नहीं है वहीं घटना दुर्घटना हो जाने के बाद किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है रेल प्रशासन जनता के साथ आंख मिचौली खेल रही है यह नहीं होने देंगे और जनता के लिए जो करना होगा मैं करने के लिए तैयार हूं। मौके पर मनोज सिंह उर्फ पप्पू सिंह,इंद्रजीत साह ,राजा दुबे समेत कोई लोग उपस्थित थे।

