Breaking
Mon. May 12th, 2025

*सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भवन में जीर्णोद्धार सी.एल. भालोटिया हॉल का उद्घाटन पूर्व अध्यक्षों श्री मुरलीधर केडिया एवं श्री निर्मल काबरा के कर कमलों से संपन्न*

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के भवन के सी.एल. भालोटिया हॉल का जीर्णोद्धार के पश्चात् आज चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, निर्मल काबरा, जीर्णोद्धारकर्ता निवर्तमान अध्यक्ष अशोक भालोटिया एवं चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस हॉल का निर्माण मार्च, 2006 में चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष स्व. चिमनलाल भालोटिया की स्मृति में उनके अनुज चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष स्व. चन्दूलाल भालोटिया ने करवाया था। जिसका जीर्णोद्धार चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष स्व. चन्दूलाल भालोटिया के पुत्र एवं चैम्बर के निवर्तमान अध्यक्ष श्री अशोक भालोटिया के द्वारा आज के आधुनिकता के अनुरूप डिजाईन प्रदान कर नया रूप दिया गया है। कार्यक्रम की शुरूआत में निवर्तमान अध्यक्ष अशोक भालोटिया एवं उनके अनुज अजय भालोटिया को पुष्पगुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। आज इस हॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उपस्थित पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुये कहा कि हम चैम्बर की ओर से श्री अशोक भालोटिया जी का स्वागत करते हुये उन्हें धन्यवाद प्रेषित करता हूं कि उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता चन्दूलाल जी जो हमेशा सामाजिक एवं व्यापारिक हित हेतु कार्य करते हुये चैम्बर अध्यक्ष के पद को सुशोभित किया और चैम्बर के कार्याें को आगे बढ़ाया उन्हीं के पथ पर चलते हुये इन्होंने चैम्बरहित में इसका जीर्णोद्धार करवाया है। आशा है कि आगे भी वे चैम्बर एवं व्यापारीहित के कार्यों मंे अपना योगदान देंगे। उन्होंने इस हॉल के निर्माण में लगे उपाध्यक्ष नितेश धूत, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा को भी धन्यवाद दिया और कहा कि इनकी मेहनत से इस हॉल का जीर्णोद्धार अच्छे तरीके से हो पाया।

इस मौके पर श्री अशोक भालोटिया ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि यह मेरे लिये हर्ष की बात है मैंने अपने पूर्वजों की धरोहर को नया रूप प्रदान किया है इसके लिये अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस पुनीत कार्य के लिये अवसर प्रदान किया। उन्होंने इस हॉल के लिये डिजाईन तैयार करने वाली इंटीरियर डिजाईनर सुकृति धूत को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व अध्यक्ष श्री मुरलीधर केडिया, श्री निर्मल काबरा ने वर्तमान चैम्बर की कार्यसमिति को अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में अच्छा कार्य करने के लिये बधाई दी और कहा कि इन दो वर्षो के कार्यकाल में चैम्बर नई उंचाईयों को प्राप्त करेगा इसके लिये शुभकामनायें देते हैं। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष और पदाधिकारीगण जिस गति से कार्य कर रहे हैं यह चैम्बर के सुनहरे भविष्य को दर्शाता है।

कार्यक्रम का संचालन मानद महासचिव मानव केडिया ने किया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, निवर्तमान अध्यक्ष अशोक भालोटिया, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, निर्मल काबरा, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, पीयूष चौधरी, भरत मकानी, अनिल जालान, सुकृति धूत, सत्यनारायण अग्रवाल, बी.एन. शर्मा, बजरंगलाल अग्रवाल, चन्द्रकांत जटाकिया, श्रवण देबुका, पवन नरेडी, नरेश मोदी, अभिषेक बजाज, अरूण गुप्ता, अनिल रिंगसिया, राजेश पसारी, अशोक मोदी, राजेश लोधा, दिलीप मुरारका नवलकिशोर वर्णवाल, एस.के. सिंह, महेश खीरवाल के अलावा काफी संख्या में सदस्यगण एवं अशोक भालोटिया के परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Post