महुआडांड़ के चापीपाठ पाठ में 1 वर्ष है जल मीनार खराब, 3 किलोमीटर दूर चापी चुआ से पानी लाकर पीते हैं गांव के लोग।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ के चापीपाठ पाठ में पिछले 1 वर्ष है जल मीनार खराब पड़ा हुआ है।पर इसका सुद्धी लेने वाला कोई नहीं है। वहां के ग्रामीणों को 3 किलोमीटर दूर चापी चुआ से पानी लाकर पीना पड़ता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव के ग्रामीण रामप्रीत उरांव,नवल कुजूर, संजीव उरांव समेत अन्य लोगों ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से जल मीनार खराब पड़ा हुआ है
इसकी जानकारी हम लोगों के द्वारा मुखिया को दी गई थी जिसके बावजूद भी अभी तक जल मीनार नहीं बन पाया। जिसके कारण हम लोगों को 3 किलोमीटर दूर चापी चुआ से पानी लाकर पीना पड़ता है। बारिश आ जाने की वजह से चापी चुआ का पानी भी गंदा हो जाता है जिसे पीने के बाद कई तरह की बीमारियों उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है।
प्रशासन से हमारी मांग कि खराब जल मीनार जल्द को जल्द बनवाया जाए ताकि हम लोगों को शुद्ध पानी मिल सके।

