Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा में सोमवार को पुलिस पिकेट का उद्घाटन पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने फीता काट कर किया

बालूमाथ।बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा में सोमवार को पुलिस पिकेट का उद्घाटन पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने

पंडित विजय पांडेय के मंत्रोउचारण के पश्चात् फीता काट कर किया।इस मौके पर डीआईजी आरके लकड़ा ने कहा कि पिकेट के खुलने से मुरपा सहित कई पंचायतो के सुदूर गांव के ग्रामीणों को अब अपनी समस्याओं को लेकर बालूमाथ थाना 15 किलोमीटर नहीं जाना होगा। पिकेट खुलने से अपराध पर अंकुश लगेगा।पिकेट को संसाधन की कमी है।वाहन आदि की समस्याओं की कमी जिला प्रशासन दूर करने का प्रयास करेगा।ग्रामीणों से आह्वान करते हुए लकड़ा ने कहा की अब मुरपा के लोग बेहिचक अपनी समस्या को लेकर पिकेट प्रभारी मिलकर निदान कर सकते है।


लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि मुरपा पंचायत में पिकेट निर्माण से उग्रवाद अपराध अंकुश तो लगेगा ही यहाँ के रहने वाले अमन पसंद लोगो को अपनी समस्याओं से भी निजात मिलेगा। पुलिस आम जनता की समस्याओं को सुने,उनकी समस्याओं को शांति पूर्ण ढंग से समाधान करें।एसडीपीओ अजित कुमार ने कहा कि पुलिस-पब्लिक में तालमेल होने पर अपराध घटेगा।मुरपा पंचायत के लोग भयमुक्त होंगे।अराजक तत्वों व गति विधियों पर रोक लगेगी। जनता से अपील कि वे अपराध को बढ़ावा न दें।पुलिस को सहयोग करें।इस अवसर डीआईजी राजकुमार लकड़ा,एसपी अंजनी अंजन मुख्यालय डीएपी कैलास करमाली,एसडीपीओ अजित कुमार,तेतरियाखाड़ के जीएम वसावर साहेब बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत सिन्हा,मुकेश चौधरी,पिकेट प्रभारी धीरज कुमार,कुबेर साव,मनोज मुर्मू,रवि कुमार,कैलाश बाड़ा,प्रेम प्रसाद निषाद,कुंदन कुमार,अभिषेक कुमार, दुति कृष्ण महतो संजय चौधरी,मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी उपस्थित थे जबकि धन्यवाद ज्ञापन संतोष मिश्र ने किया।

Related Post